हाथो की लकीर के बारे में तो बहुत कुछ लिखा गया है मगर क्या कभी किसी ने दिल की लकीर के बारे में लिखा है?! लिखा तो क्या ,शायद ही किसी ने सोचा होगा की दिल पर भी लकीर होती है ! हकीकत में दिल की लकीर साफ दिखती होती है मगर उसे देखने के लिए खास नज़र चाहिए । डॉक्टर मलिक लखानी के पास ऐसी नज़र है जिन पर उसने ये शायरी लिखी है !👇
टिप्पणियाँ