आम तौर पर विजातीय रिस्तो को हुस्न और इश्क का मामला माना जाता इसी बात के समर्थन में ढेरों शेयर ,शायरी वगैरा और उन पर बने गीत का उदाहरण दिया जा सकता है मगर अभी में हिंदी सिनेमा के एक ही गीत से काम चला लेता हु क्योंकि मेरा मकसद ऐसे कई उदाहरण देकर इस मान्यता को साबित करना नहीं है ।
टिप्पणियाँ